बजट पूर्व संगोष्ठी में महत्वपूर्ण सुझाव देने वाले को आज किया जाएगा सम्मानित
मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
रांची,2मई। वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट गठन के दौरान महत्वपूर्ण सुझाव देने वाले लोगों को कल मुख्यमंत्र्ाी रघुवर दास रांची में सम्मानित करेंगे।
योजना एवं वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने बताया कि राज्य के पाँचों प्रमंडलों के अन्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ??बजट पूर्व संगोष्ठी“ का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से कई महानुभावों द्वारा अपने महत्वपूर्ण सुझाव व परामर्श दिये गये थे, जिसमें से कुछ सुझावों को सरकार के स्तर पर काफी सरागा गया और उसे बजट में भी शामिल किया गया है।
बताया गया है कि गिरिडीह के अभिव्यक्ति फाउण्डेशन के कृष्णकांत द्वारा कृषि सिंगल विंडो के संबंध में सुझाव दिया गया था। इस सुझाव के आधार पर चालू वित्तीय वर्ष के लिए इस योजना को राज्य बजट में शामिल भी किया गया। वहीं सिमडेगा के शिक्षाविद देवराज प्रसाद ने पठन-पाठन व परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय में बड़े-बड़े हॉल के निर्माण की सलाह दी गयी है। गुमला के शिक्षाविद प्रो. अमिताभ भारती द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय में बहुउद्देश्यीय भवन के निर्माण“ के संबंध सुझाव दिया था, इन सुझावों के आधार पर चालू वित्तीय वर्ष में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा महाविद्य्नालयों में बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन के निर्माण की योजना को अपने वार्षिक कार्य योजना में शामिल किया गया है। जबकि गढ़वा के कृषक प्रतिनिधि ऋषि कुमार तिवारी द्वारा सोलर पम्प की व्यवस्था अधिकतम अनुदान के साथ“ के संबंध में परामर्श दिया गया था। इस सुझाव के आधार पर ऊर्जा विभाग के द्वारा अनुदानित दर पर सोलर पम्प अधिष्ठापन की योजना चालू वित्तीय वर्ष में प्रारम्भ की गई है।