सड़क हादसे में जीजा-साले की दर्दनाक मौत
दुमका,19दिसंबर। झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा-देवघर नेशनल हाइवे पर मंगलवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। काफी देर तक उनकी लाश रोड पर पड़ी रही। रिश्ते में दोनों जीजा और साले थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसा स्कॉर्पियो की टक्कर से हुआ।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली अनुसार हादसा आमने-सामने की टक्कर से हुआ। सरैयाहाट कोठिया के पास पहुंची दोनों गाड़ियां हा स्पीड में थीं। बाइक पर दो लोग सवार थे और तेज रफ्तार से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही हा स्पीड स्कॉर्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर होते ही बाइक सवार सड़क पर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई । स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी छोड़ मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर हॉस्पिटल भिजवाया।