महिला-प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का सम्मेलन शुरू
रांची,16अप्रैल। महिला एवं प्रसूति रोगों के चिकित्सकों के संगठन रांची ऑब्स एंड गायनी सोसायटी का 17 वां वार्षिक सम्मेलन आज रांची में शुरु हुआ. राज्य में मातृत्व एवं शिशु मृत्युदर को दूर करने के लक्ष्य के साथ शुरू हुआ।
इस एक दिन के वार्षिक सम्मेलन में झारखंड के ख्यातिप्राप्त महिला रोग विशेषज्ञों के अलावा देश भर के प्रख्यात चिकित्सक भाग ले रहे हैं. गर्भावस्था के दौरान ट्रामा की स्थिति और ओब्सट्रेटिक इमरजेंसी को लेकर विशेष व्याख्यान देंगे।
गौरतलब हो कि सरकार राज्य में मातृत्व मृत्यु दर को कम कर राष्ट्रीय दर पर लाने की कोशिश कर रही है. रॉग्स झारखंड सरकार के इस लक्ष्य में को पार्टनर है.।
Please follow and like us: