मॉनसून सत्र के पहले ही दिन सीएम-नेता प्रतिपक्ष में नोंक-झोंक
स्पीकर ने हेमंत सोरेन व मंत्री सीपी सिंह के आपत्तिजनक शब्दों को किया स्पंज
रांची,16जुलाई। झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के बीच तकरार देखने को मिला। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह द्वारा कहे गये आपत्तिजनक शब्दों को स्पंज करने का निर्देश दिया।
सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष के प्रारंभिक वक्तव्य के बाद स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक पर अपनी बात रखने का निर्देश दिया, लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीच में ही उठकर कहा कि सभा में इस वक्त किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें स्पीकर ने बोलने की अनुमति दी है, लेकिन मुख्यमंत्री बिना अनुमति लिये ही अपनी बात को रख रहे है। इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने कुछ ऐसे शब्द का प्रयोग किया, जिस पर सत्तापक्ष के सदस्य उत्तेजित होकर नेता प्रतिपक्ष से खेद व्यक्त करने की मांग करने लगे। मंत्री राज पालिवार ने खड़े होकर हेमंत सोरेन से माफी मांगने को कहा, इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि सदन मुख्यमंत्री की जागीर नहीं होती है, जो मन में आये, वह करें। उन्होंने सत्तापक्ष के सदस्यों को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है, तो आ जाइए वेल में और धरना दीजिए। इस बीच नगर विकास मंत्री ने सीपी सिंह ने भी हेमंत सोरेन द्वारा इस्तेमाल किये गये आपत्तिजनक शब्दों पर कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जो विपक्षी सदस्यों को नागवार गुजरा। बाद में विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने हेमंत सोरेन और सी0पी0 सिंह द्वारा कहे गये असंसदीय शब्दों को स्पंज करने का निर्देश दिया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ सकी।