जेल अदालत में दो कैदियों ने दोष स्वीकार किया,रिहा
डालटनगंज, 22 जुलाई।अदालतों में पड़े मुकदमों का बोझ हल्का करने के लिए न्यायालय से अलग हटकर कई तरह के कानूनन उपाय किए गए हैं। राष्ट्रीय एवं मासिक लोक अदालत के साथ जेल अदालत लगाकर सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जा रहा है। रविवार को पलामू जिले में जेल अदालत लगाकर चार बंदियों के मामलों का निपटारा करने का प्रयास किया गया।
Please follow and like us: