मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार की रणनीति बनाते 16 पारा शिक्षक गिरफ्तार
रांची 18नवंबर।रांची में झारखंड स्थापना दिवस समारोह के दौरान पारा शिक्षकों पर हुई लाठीचार्ज और बर्बर कार्रवाई के विरोध में पारा शिक्षकों का विरोध चरम पर है। पारा शिक्षकों द्वारा हर सरकारी कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 नवम्बर को पलामू जिला मुख्यालय डालटनगंज में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विरोध की रणनीति तैयार कर रहे 16 पारा शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ज्ञातव्य है कि 19 नवम्बर को पलामू पुलिस स्टेडियम में मुख्यमंत्री रघुवर दास चैपाल लगायेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी तेज की गयी है। मंच और पंडाल के निर्माण में पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए हैं। कल सीएम के दौरे को लेकर पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया था। इन सब के बीच पारा शिक्षक सीएम के दौरे के विरोध की तैयारी में जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विरोध की रणनीति तैयार करने के लिए पारा शिक्षक डालटनगंज के रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में बैठक कर रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई। बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने वहां कार्रवाई की। पुलिस को वहां देखकर पारा शिक्षकों में भगदड़ मच गयी। करीब 150 पारा शिक्षक वहां से फरार हो गए, जबकि 16 पारा शिक्षकों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।
इधर, गिरफ्तारी के दौरान कुछ पारा शिक्षकों ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध हर हाल में होगा। इसके लिए प्रशासन को जितनी तैयारी करना है कर ले, उनका विरोध किसी कीमत पर नहीं रूकेगा। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार उनकी आवाज को किसी भी सूरत में दबा नहीं सकती। उनकी चट्टानी एकता कल अपना रूप दिखायेगी।