सरस्वती पूजा कर स्कूल से लौट रही शिक्षिका पर एसिड अटैक
रांची,10फरवरी। सरस्वती पूजा कार्यक्रम से ऑटो से घर से लौट रही महिला पर मोटरसाईकिल सवार दो युवकों ने एसिड फेंक दिया और फरार हो गये। घटना के बाद महिला को रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्त्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट थॉमस स्कूल में पढ़ाने वाली षिक्षिका ऑटो पर बैठकर स्कूल से घर लौट रही थी, इसी दौरान चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने हेलमेट पहने मोटरसाईकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और बाइक पर पीछे बैठे युवकों ने एसिड फेंक दिया। अचानक हुए एसिड अटैक से ऑटो सवार अन्य यात्री कुछ समझ पाते,उससे पहले ही दोनों युवक भाग निकले। बाद में ऑटो पर सवार यात्रियों और आसपास मौजूद लोगों ने पीड़िता को रिम्स भेज कर पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी सुजाता वीणापानी और सदर डीएसपी दीपक पांडेय समेत अन्य पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पीड़िता ने एक युवक पर घटना को अंजाम देने का संदेह व्यक्त किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।