March 17, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

झारखंड में 28 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश होगा, जानिए किस जिले में कौन सी इंडस्ट्री लगाने का ऑफ़र

Alka Tiwari
Spread the love

रांची: झारखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन का प्रयास सफल होता दिख रहा है। हाल ही में कोलकाता में आयोजित इन्वेस्टर मीट में मुख्यमंत्री और उद्योगपतियों के बीच हुई बैठक के बाद झारखंड को ₹28,306 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। निवेशक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्पादन इकाइयां स्थापित करने के इच्छुक हैं, जिनमें से कुछ प्रस्तावों को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। इन निवेशों से राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 17,823 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का प्रयास

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने उद्योग निदेशालय को झारखंड में उद्योगों के अनुकूल माहौल तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाकर राज्य में नए उद्योगों को आकर्षित किया जा सकता है और पहले से संचालित उद्योगों को नई ऊर्जा दी जा सकती है।

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने की बैठक

उन्होंने उद्योग निदेशालय को अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने और मौजूदा कमियों को दूर करने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने झारखंड के संसाधन-आधारित उद्योगों को प्राथमिकता देने की बात कही। उदाहरण के तौर पर, झारखंड देश का 80% तसर उत्पादन करता है, लेकिन अभी भी ज्यादातर ककून बेचता है। यदि राज्य में ही ककून का वैल्यू एडिशन किया जाए, तो इसका व्यापक वितरण और विपणन संभव है। मुख्य सचिव ने इस दिशा में दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह विचार सोमवार को उद्योग निदेशालय के साथ हाई पावर कमिटी की बैठक के दौरान साझा किए।

झारखंड में किन कंपनियों का होगा निवेश?

सबसे बड़े निवेश प्रस्ताव:

  1. एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड:
    • ₹8,485 करोड़ का निवेश
    • लोकेशन: सरायकेला, निमडीह
    • उद्देश्य: स्टील और पावर प्लांट की स्थापना
  2. वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड:
    • ₹3,967.84 करोड़ का निवेश
    • लोकेशन: चाकुलिया
    • उद्देश्य: रेलगाड़ी के चक्के और वंदे भारत के डिब्बों का निर्माण
  3. लक्ष्मी मेटालिक्स लिमिटेड:
    • ₹3,800 करोड़ का निवेश
    • उद्देश्य: स्टील और पावर प्लांट की स्थापना
  4. सुप्रीम मेटल्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड:
    • ₹2,976 करोड़ का निवेश
    • उद्देश्य: स्टील उत्पादन
  5. द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड:
    • ₹1,270 करोड़ का निवेश
  6. जय सस्पेंशन लिमिटेड:
    • ₹250 करोड़ का निवेश
  7. अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड:
    • ₹500 करोड़ का निवेश
  8. गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड:
    • ₹1,050 करोड़ का निवेश
  9. रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड:
    • ₹173.44 और ₹139.58 करोड़ का निवेश
  10. एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड:
  • ₹1,600 करोड़ (चतरा) और ₹2,800 करोड़ (हजारीबाग)
  1. बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड:
  • ₹1,070 करोड़ का निवेश
  1. स्कीकॉर्प मार्केटिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड:
  • ₹225 करोड़ का निवेश
  • उद्देश्य: जूते बनाने के कपड़े का उत्पादन

About Post Author