March 17, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

सेफ इंटरनेट डे” पर कार्यशाला का आयोजन, साइबर सुरक्षा को लेकर दी गई अहम जानकारी

Workshop organized on "Safe Internet Day", important information given about cyber security
Spread the love

रांची, 11 फरवरी 2025 – “सेफ इंटरनेट डे” के अवसर पर जैप-आईटी सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। आईटी एवं ई-गवर्नेंस निदेशक आदित्य रंजन ने कहा कि इंटरनेट हमारी जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसके सुरक्षित उपयोग के लिए सतर्कता जरूरी है।

कार्यशाला में साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। नागरिकों को जागरूक करने के लिए साइबर स्वच्छता, डिजिटल सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए गए। साइबर फ्रॉड की शिकायत 1930 पर कॉल कर या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज कराई जा सकती है।

राज्य सूचना-विज्ञान पदाधिकारी दीपक कुमार और ओमेश प्रसाद सिन्हा ने इंटरनेट उपयोग के दौरान संभावित खतरों पर प्रेजेंटेशन दिया। उप निदेशक, एनआईसी झारखंड, डॉ. प्रशांत कुमार सिन्हा ने साइबर अपराधियों की नई ठगी तकनीकों पर प्रकाश डाला और सुरक्षित डिजिटल लेनदेन के सुझाव दिए।

कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।

About Post Author