
दो अंगरक्षकों की गला रेत कर हत्या, तीन हथियार भी लूट गये, पूर्व विधायक किसी तरह बच कर सोनुवा थाना पहुंचे
रांची। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरूवां गांव में मनोहरपुर के पूर्व भाजपा विधायक गुरूचरण नायक पर माओवादियों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले के दौरान उनके दो अंगरक्षकों के गला रेतकर हत्या कर दिये जाने की खबर है, जबकि तीनों अंगरक्षकों की तीन एके-47 छीन ली। पूर्व विधायक किसी तरह से जान बचाने में सफल रहे है और वे फिलहाल सोनुवा थाना में शरण लिये हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम छह बजे के आसपास गुरूचरण नायक पर माओवादियों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले के दौरान उनके दो अंगरक्षकों के गला रेतकर मार दिए गए। जबकि तीनों अंगरक्षकों की तीन एके-47 छीन ली। घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरूवां में उस वक्त हुई, जब पूर्व विधायक गांव में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे थे। इससे पहले साल 2012 में विधायक रहते आनन्दपुर थाना क्षेत्र में भी उनपर माओवादी नक्सलियों ने जानलेवा हमला किया था। जानकारी के अनुसार नायक मौके से किसी प्रकार सकुशल निकल भागने में कामयाब हो गए हैं। वे फिलहाल अभी अभी सोनुवा थाना पहुंचे हैं। जान गंवाने वाले अंगरक्षकों में शंकर नायक व हेम्ब्रोम बताए जाते है। जबकि एक राम कुमार टुडू बच निकले।
More Stories
चुनाव आयोग ने सीएम से मांगा जवाब, पूछा- माइनिंग लीज मामले में क्यों ना हो कार्रवाई
7वीं से 10वीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी,802 अभ्यर्थी सफल
सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी के नाम हुआ औद्योगिक भूमि का आवंटन- रघुवर दास