प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार करीब 68.15 प्रतिशत मतदान का अनुमान, अंतिम रिपोर्ट मिलने पर ही मतदान प्रतिशत का मिल पाएगा पूरा ब्यौरा
रांची। झारखंड के 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 पंचायतों के लिए दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को दोपहर 3 बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतगणना केंद्र तक दोपहर 3 बजे तक पहुंच जाने वाले मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति दे दी गयी, इस कारण राज्य के कई मतदान केंद्रों पर शाम चार से साढ़े बजे तक वोट डाले गये।दूसरे चरण में 68.15प्रतिशत मतदान की खबर है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने मतदान संपन्न हो जाने के बाद बताया कि राज्यभर में पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले गये। उन्होंने बताया कि कई मतदान केंद्रों पर छोटी-छोटी समस्याएं जरूर आयी, लेकिन समय रहते इन सारी कठिनाईयों को तुरंत दूर कर लिया गया। आयोग के सचिव ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार दूसरे चरण में करीब 68.15 प्रतिशत मतदान का अनुमान हैं, हालांकि अभी तक सभी जिलों से रिपोर्ट नहीं मिल पायी है, इसलिए मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा देर शाम या कल सुबह ही प्राप्त हो सकेगा।
दूसरे चरण में में कुल 38 लाख 82 हजार से अधिक मतदाताओं में से लगभग 70 प्रतिशत वोटरों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। मतदान के लिए कुल 10 हजार 614 बूथ बनाये गये थे। वहीं वोटिंग को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। केंद्रीय बलों के साथ-साथ झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रही।
दूसरे चरण में सबसे अधिक 75.50 प्रतिशत मतदान पूर्वी सिंहभूम जिले में रहा। पलामू में 69.67, लातेहार में 66.20, चतरा में 69.63, कोडरमा में 66.36, गिरिडीह में 71.46, गोड्डा में 73.33, पाकुड़ में 73, जामताड़ा में 74.89, धनबाद में 68.51, बोकारो में 68.09, गुमला में 63.10, खूंटी में 63.23, रांची में 64.71, सिमडेगा में 64.91 और पश्चिमी सिंहभूम में 57.83 प्रतिशत मतदान की खबर है।
दूसरे चरण के मतदान की मतगणना 22 मई को होगी। इस चरण में कुल 12648 पदों के लिए 21872 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है, जबकि 5083 उम्मीदवार निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए है। वहीं 526 पदों के लिए एक भी उम्मीदवार द्वारा पर्चा दाखिल नहीं किया गया, जिसके कारण इन सीटों के लिए बाद में चुनाव होगा। इनमें से ग्राम पंचायत सदस्य के 4975 पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, वहीं मुखिया पद के लिए 6, पंचायत समिति के लिए 111 और जिला परिषद सदस्य के लिए एक सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। पंचायत के लिए सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 2463 है, जो 1656 भवनों में अवस्थित रही, जबकि 2821 भवनों में 4451 संवेदनशील मतदान केंद्र और 2389 भवनों में 3700 मतदान केंद्र अति संवेदनशील थेे। इस तरह से कुल 6866 भवनों में 10614 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गयी थी।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग