December 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

रियल स्टेट कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Spread the love


रांची। राजधानी रांची में रियल स्टेट के बड़े कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में झारखंड पुलिस ने चार आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सहयोग से गाजीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इस चर्चित हत्याकांड मामले में पुलिस ने कमल भूषण हत्याकांड मामले में पुलिस ने डब्ल्यू कुजूर, राहुल कुजूर और ख्वाहिश अदनान तथा मुनव्वर अफिक को गिरफ्तार किया है। जबकि कुछ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हमला के बाद कोलकाता हुए दिल्ली पहुंचे थे आरोपी
दिल्ली पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सभी ने 30 मई को रातू रोड स्थित गैलेक्सी मॉल के निकट कमल भूषण को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की,जिसमें कमल भूषण को 5 गोलियां लगी थीं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस साल फरवरी में कमल भूषण के इशारे पर राहुल के नामकुम थाने में हमला करवाया गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्या करने के तुरंत बाद कोलकाता चले गये थे और उसके बाद शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने उन्हें पकड़ लिया और झारखंड पुलिस को सूचना दी गयी।

राहुल पर फरवरी में हुआ था जानलेवा हमला
कमल भूषण हत्याकांड मामले में गिरफ्तार राहुल कुजूर पर इसी साल 23 फरवरी को नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबाहर चौक के नजदीक बाइक सवार दो अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था। यह हमला उस वक्त किया गया था, जब राहुल कुजूर अपनी फॉर्न्यूनर गाड़ी के टायर में हवा भरवा था। उस वक्त उसकी पत्नी यामिनी समेत दो अन्य लोग सवार थे। मौके से पुलिस को घटनास्थल से एक गोली का खोखा मिला था।

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज था कमल भूषण
रियल स्टेट कारोबारी कमल भूषण अपने पार्टनर डब्ल्यू कुजूर के साथ जमीन का कारोबार करता था। इस बीच डब्लयू के बेटे राहुल कुजूर ने पिछले वर्ष जून 2021 में कमल भूषण से प्रेम विवाह कर लिया। उसके बाद दोनों में विवाद हो गया। कमल भूषण की बेटी यामिनी ने पिता पर गोली चलवाने का आरोप लगाया था। बेटी की शादी के बाद दोनों के पार्टनरशिप में दरार आ गयी थी।

About Post Author

You may have missed