April 19, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

स्थितियां अनुकूल रही, तो वित्तीय स्थिति अच्छी हो सकती है-वित्तमंत्री

Spread the love


रांची। झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री (Finance Minister) डा.रामेश्वर उराँव (rameshwar oraon)ने कहा है कि छठ के बाद तीसरे लहर का संक्रमण अगर कम रहा और अगर स्थितियाँ अनुकूल रहीं तो सरकार की वित्तीय स्थिति अच्छी हो सकती हैं। प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा डा. उराँव ने कहा कि वर्तमान समय में राजस्व संग्रहण की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, सरकार के खजाने में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुए हैं, कोरोना में हुए नुकसान की भरपाई धीरे-धीरे हो रही है, छठ के बाद स्थितियां सामान्य रही तो राजस्व में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। अब हम यह उम्मीद करते हैं दिसंबर महीने से जीएसटी व वैट के कलेक्शन में वृद्धि होगी,केन्द्र सरकार की ओर से जीएसटी का  क्षतिपूर्ति का बकाया भी मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ पैसे जरुर मिले हैं।    डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा बरसात खत्म हो गए हैं हमारी आर्थिक गतिविधियां भी सुचारू रूप से काम करेंगे, माइंस के काम तीव्र गति से शुरू होंगे, रोजगार भी बढ़ेंगे और सरकार की आमदनी में भी इजाफा होगा।
 रोजगार के सवाल पर डॉ उराँव  ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार रोजगार को लेकर चिंतित है और इस दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं,पहले के नियम में विसंगतियां थी जिसके कारण सरकारी नौकरी होने पर भी माननीय न्यायालय द्वारा उस पर पाबंदी लगा दी जाया करती थी, छठी जेपीएससी सहित कई नियुक्तियां इसके उदाहरण हैं,अब धीरे-धीरे रोजगार को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है, मुख्यमंत्री इस संदर्भ में काफी संवेदनशील और संजीदा हैं।

About Post Author