April 23, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

झारखंड स्थापना दिवस , भगवान बिरसा मुंडा के वंशज होंगे सम्मानित

Spread the love


रांची। 15नवंबर झारखंड राज्य स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) पर इस बार कोई भव्य कार्यक्रम की नहीं होगा। झारखंड मंत्रालय स्थित नये सभागार में सादगी से आयोजित स्थापना दिवस समारोह में भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं इस वर्ष पद्मश्री से सम्मानित तीन विभूतियों का भी सम्मान होगा। इसके साथ ही यूनिवर्सल पेंशन योजना, सहाय योजना की शुरुआत की जाएगी। समारोह को लेकर रविवार को शाम चार बजे ड्राई रन भी किया गया।
प्रोजेक्ट भवन स्थित राज्य सचिवालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में सार्वभौमिक पेंशन योजना की शुरुआत की जाएगी। जिसका लाभ 11.79 लाख लोगों को मिलेगा। इसके अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की और से उच्च विद्यालयों में 680 नव नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। सोना सोबरन घोती-साड़ी का वितरण योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य खा सुरक्षा योजना के लाभुक परिवारों को भी अच्छादित करने की घोषणा होगी । जनजातीय भाषा पर प्रकाशित चित्रात्मक बाल पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा। नक्सल प्रभावित जिलों के लिये सहाय योजना लांच होगी। इसे पहले पाच जिलों खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, गुमला, सरायकेला और सिमडेगा में शुरू करते हुये इन जिलों के 14 से 19 वर्ष के करीब 70 हजार युवक युवतियों को खेल से जोड़ा जाएगा। इसे बाद में अन्य जिलों में लागू करने पर भी निर्णय होगा । चयनित लैंपस, पैक्स को प्रति लाख दो लाख की दर से कार्यशील पूंजी का वितरण किया जाएगा। डिजास्टर रिकवरी ऑन क्लाउंड फॉर झारखंड स्टेट डाटा सेंटर योजना का शुभारंभ होगा। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ, पांच नवजीवन सखी दीदियों का सम्मान और इससे संबंधित नए वेब पोर्टल का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा आपके अधिकार, आपकी सरकार, इसे आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत और भी इससे संबंधित ऐप की लॉन्चिंग की जाएगी।

About Post Author