April 25, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

जेएससीए स्टेडियम में दर्शकों की पूर्ण क्षमता के साथ टी-20 मैच की अनुमति

Spread the love

जेएससीए स्टेडियम में दर्शकों की पूर्ण क्षमता के साथ टी-20 मैच की अनुमति
रांची। 19नवंबर को रांची (Ranchi) के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 19 नवंबर को T-20 matchesमैच में 100 प्रतिशत सीट दर्शकों के लिए खोलने को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में दाखिल जनहित याचिका पर देर शाम को आदेश आ गया है। अदालत ने अंतिम क्षण में दर्शकों की भावना से खिलवाड़ करने से इनकार करते हुए स्टेडियम में दर्शकों की पूर्ण क्षमता के साथ मैच कराने की अनुमति दे दी है।
महाधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि जयपुर में भी कल पूर्ण क्षमता के साथ टी-मैच कराने की अनुमति दी गयी, वहीं झारखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष मुख्यमंत्री ने सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद स्टेडियम में पूर्ण क्षमता के अनुसार दर्शकों के प्रवेश की अनुमति दी है। इस दौरान जेएससीए की ओर से बताया कि 38 हजार में से 23 हजार टिकटों की बिक्री हुई।

About Post Author