
धनबाद। धनबाद जिले के सिंदरी स्थित डीनोबली स्कूल में आज जल्लाद बने छात्रों ने अपने एक साथी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक अश्मित आकाश 10वीं कक्षा का छात्र था। हत्या क्लास रूम में हुई है। उसके सहपाठियों ने मिलकर इतनी पिटाई कर डाली कि क्लास रूम में ही उसकी मौत हो गई। बाद में अश्मित को धनबाद के सरकारी मेडिकल कालेज एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे के साथ हुए हादसे की सूचना मिलते ही मां-बाप भागते हुए हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन तबतक उनके लाडले की सांसे उखड़ चुकी थी। बेटे की मौत के बाद मां-बाप के चित्कार से पूरा हॉस्पिटल गमगीन हो गया था। सीसीटीवी फुटेज में दिखी मारपीट जब क्लास रूम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो दिखा की तीन छात्र मिलकर अश्मित को मार रहे हैं। इनमें एक छात्र की पहचान अश्मित के भाई ने की है।
ओड़िसा निवासी अश्मित के पिता प्रफुल्ल कुमार एलआइसी में कार्यरत हैं। बताया कि सुबह वे खुद बेटे को स्कूल छोड़ा था। उसकी मौत से सबलोग सदमे में हैं।
More Stories
0x1c8c5b6a
सेफ इंटरनेट डे” पर कार्यशाला का आयोजन, साइबर सुरक्षा को लेकर दी गई अहम जानकारी
HEC अब भगवान भरोसे, केंद्र ने झाड़ा पल्ला और सैलरी भी ख़ुद ही करनी होगी जुगाड़