March 28, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

पंचायत चुनाव का पहला चरणः तीसरे दिन 3489 नामांकन

Spread the love


अब तक 6267 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया
रांची। झारखंड में पहले चरण के लिए होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के काम में अब तेजी आ गयी है। नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन आज 3489 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया। इस तरह से अब तक पहले चरण के लिए 6267 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया जा चुका है। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है।
राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में आज 1279 महिला और 973 पुरुष अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा। मुखिया पद के लिए 379 महिला और 296 पुरुष अभ्यर्थियों, पंचायत समिति सदस्य के लिए 200 महिला और 217 पुरुष और जिला परिषद के लिए 39 महिला और 90 पुरुष अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया।
आज सबसे अधिक पाकुड़ में 340 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा, जबकि गढ़वा में 271, पलामू में 251, लातेहार में 64, चतरा में 159, हजारीबाग में 101, गिरिडीह में 247, देवघर में 241, साहेबगंज में 288, दुमका में 313, धनबाद में 200, बोकारो में 123, रामगढ़ में 79, लोहरदगा में 48, गुमला में 113, रांची में 89, सिमडेगा में 79, पश्चिमी सिंहभूम में 108, सरायकेला में 102 और पूर्वी सिंहभूम में 184 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा।
पहले चरण में 21 जिलों के 72 प्रखंडों में जिला परिषद सदस्य के 146 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1405 पद, मुखिया के 1127 और ग्राम पंचायत सदस्य के 14079 पद यानी कुल 16757 पदों के लिए 14 मई को मतदान की तिथि निर्धारित है।

About Post Author