रांची। बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के पटना से आज रांची पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़े और मांदर की थाप पर जदयू कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में खीरू महतो ने कहा कि बड़े भाई के रूप में बिहार के नेताओं ने बड़ी उदारता दिखायी है और अब झारखंड में पार्टी कार्यकर्त्ता पूरे जोश-खरोश के साथ काम करेंगे।
इससे पहले एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पार्टी के लोगो ने खीरू महतो के समर्थन मे जोरदार नारे लगाते हुए फूल माला ,गमछा और गुलदस्ता से उन्हे लाद दिया । उनके स्वागत मे ढोल नगाड़े के थाप पर लोग नाच कर खुशी का इजहार किय। खीरू महतो बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से निकल कर हिनू चौक स्थित कर्पूरी ठाकुर और बिरसा चौक स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा के आदमकद मुर्ति पर माल्यार्पण किये। इसके बाद वो पुराना विधानसभा गये जहा उनका जनता दल यूनाइटेड झारखंड प्रदेश के द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया ।पार्टी के तरफ से उन्हे 51 किलो का माला पहना कर और बाकी नेताओ और कार्यकर्ताओ ने पुष्प गुच्छ से उनका जोरदार स्वागत किया गया ।

More Stories
0x0da66a7b
0x9713b1d6
0xb3b1a7d5