रांची। बिहार के बाद अब झारखंड में जातीय जनगणना की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस सिलसिले में शनिवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और विधायक सुदेश कुमार महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में सुदेश महतो ने लिखा है कि केंद्र सरकार ने नीतिगत मामले के तौर पर पहले ही फैसला किया है कि अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के अलावा कोई जातीय जनगणना नहीं होगी। केंद्र के इस फैसले के बाद राज्य सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना कराने की सीधी पहल करें। सुदेश महतो ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखी चिट्ठी में कहा है कि उन्होंने पहले भी जातीय जनगणना के लिए सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया था, लेकिन अब तक सरकारी स्तर पर कोई संतोषजनक पहल होती नहीं दिखती।

More Stories
0x0da66a7b
0x9713b1d6
0xb3b1a7d5