December 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

अब झारखंड में जातीय जनगणना की मांग उठी, सुदेश महतो ने सीएम को लिखा पत्र

Spread the love


रांची। बिहार के बाद अब झारखंड में जातीय जनगणना की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस सिलसिले में शनिवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और विधायक सुदेश कुमार महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में सुदेश महतो ने लिखा है कि केंद्र सरकार ने नीतिगत मामले के तौर पर पहले ही फैसला किया है कि अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के अलावा कोई जातीय जनगणना नहीं होगी। केंद्र के इस फैसले के बाद राज्य सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना कराने की सीधी पहल करें। सुदेश महतो ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखी चिट्ठी में कहा है कि उन्होंने पहले भी जातीय जनगणना के लिए सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया था, लेकिन अब तक सरकारी स्तर पर कोई संतोषजनक पहल होती नहीं दिखती।

About Post Author

You may have missed