रांची। झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या करने की कोशिश की गयी। इस घटना में भाई-बहन की मौत हो गयी, जबकि हमले में गंभीर रूप से घायल मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक छानबीन में इस घटना को प्रेम प्रसंग में अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है। पुलिस ने मृतक बच्चों की घायल मां के बयान के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाने की संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरा थाना क्षेत्र के जनकनगर में शनिवार अहले सुबह 4 बजे इस घटना को अंजाम दिया।40वर्षीय चंदा देवी अपनी 17 साल की बेटी श्वेता सिंह और 14 साल के प्रवीण कुमार उर्फ ओम के साथ घर में अकेले थी, इसी दौरान अहले सुबह अपराधियों ने बेरहमी से भाई-बहन की हत्या कर दी, जबकि मां चंदा देवी को भी बुरी तरह से घायल कर दिया। चंदा देवी को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग मुख्य वजह है। घायल चंदा देवी ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया है कि सुबह 4 बजे तीन की संख्या में आये अपराधियों ने दरवाजा नॉक किया और श्वेता के दरवाजा खोलने पर उस पर हथौड़ा से तबाड़तोड़ हमला कर दिया। जबकि उसे बचाने आये भाई प्रवीण और मां चंदा देवी पर भी अपराधियों ने हथौड़े और चाकू से वार कर दिया। हमले में श्वेता की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि मां और भाई बुरी तरह से जख्मी हो गये। मां और बेटे को मरा समझ कर अपराधी छत के रास्ते से फरार हो गये।
पूरी वारदाज को अपराधियों ने घर के मुख्य गेट से सटे कमरे से अंजाम दिया और मुख्य गेट से खून निकलता देख मुहल्ले वालों ने चंदा देवी के पिता रामाधार सिंह को सूचना दी और वे मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन श्वेता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं भाई प्रवीण की इलाज के क्रम में मौत हो गयी, जबकि मां चंदा देवी की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस जांच मे ंयह बात सामने आयी है कि लड़के साथ श्वेता का प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके साथ पूर्व में भी विवाद हुआ था। विवाद थाने तक भी पहुंचा था और मामले में सुलह कर ली गयी थी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।
चंदा देवी के पति संजीव कुमार दुबई में रहते है। एफएसएल की टीम मामले की छानबीन में जुटी है और साक्ष्य को एकत्रित करने की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
ट्रक से 23 बोरा में लोड 700 किग्रा गांजा के साथ दो गिरफ्तार
कमल भूषण हत्याकांड मामले में कई लोगों से पूछताछ
रिंग रोड के किनारे कार में नाबालिग से गैंगरेप को अंजाम देते हुए पुलिस ने पांच को पकड़ा