
बरामद गांजा की कीमत 1 करोड़ रुपये होने का आकलन
रामगढ़। झारखं डमें रामगढ़ जिले में पुलिस ने एक ट्रक से एक करोड़ का गांजा जब्त किया है और वाहन के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-33 स्थित हेसागढ़ा के निकट ट्रक को रोककर छानबीन की गयी, छानबीन के क्रम में प्लास्टिक के 23 बोरो में भरा हुआ करीब 700 किग्रा वजन का गांजा बरामद किया गया।
बताया गया है कि मार्केट में बरामद गांजा की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक होगी और अब तक रामगढ़ जिले में इतनी बड़ी खेप नहीं पकड़ी गयी थी।
पुलिस की गिरफ्तर में आये ट्रक के चालक और खलासी ने पूछताछ में यह जानकारी दी कि वे जमशेदपुर से इन बोरो में अवैध पदार्थ को लोड कर बरही ले जा रहे थे। पुलिस गिरफ्तार चालक और खलासी की सूचना का सत्यापन कर गांजा के अवैध कारोबार में जुटे लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
More Stories
प्रेम-प्रसंग में डबल मर्डर, हथौड़े-चाकू से वार कर भाई-बहन की हत्या, मां की स्थिति गंभीरआरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कमल भूषण हत्याकांड मामले में कई लोगों से पूछताछ
रिंग रोड के किनारे कार में नाबालिग से गैंगरेप को अंजाम देते हुए पुलिस ने पांच को पकड़ा