December 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

सीएम हेमन्त सोरेन ने दुमका राजभवन में आमजन की समस्याएं सुनी, समाधान का दिलाया भरोसा

Spread the love

दुमका। मुख्यमंत्री   हेमन्त सोरेन ने दुमका राजभवन में ‘जनता से संवाद कार्यक्रम’ में जनता की समस्याओं को सुना एवं संबंधित पदाधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशील होकर का कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने भी मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा जनकल्याणकरी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर संबंधित प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति से संबंधित मामलों पर कहा कि सरकार इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है, अभी राज्य में कई नियुक्तियां हुई है और कई नियुक्तियों को जल्द से जल्द भरने का कार्य चल रहा है। जनता से संवाद कर्यक्रम में जिले के सैंकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बतायीं एवं ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में माननीय विधायक दुमका   बसंत सोरेन,   विधायक शिकारीपाड़ा   नलिन सोरेन , दुमका उपायुक्त   रवि शंकर शुक्ल एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Post Author

You may have missed