पार्टी नेताओं ने कहा कि अब पूरे देश में बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है
रांची। बिहार में महागठबन्धन की सरकार बनने पर रांची स्थित प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में एक साथ होली और दिवाली मनायी गयी।
एक तरफ बिहार में आरजेडी-जदयू की सरकार शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर रांची में आरजेडी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने खूब पटाखे छोड़े अरैी एक दूसरे को आबिर गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 मनोज कुमार और अन्य र्पाअी नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा किसही समय पर सत्ता परिवर्तन हुआ है। बिहार की जनता यही चाहती थी और अब जनता की इच्छा पूरी हुई। पार्टी नेताओं ने कहा कि बिहार में जो हुआ ऐतिहासिक कार्य हुआ यह लोकतंत्र की महाजीत है ।इससे भाजपा पूरे देश मे बैकफुट पर आ गई है । इससे सांप्रदायिकता का नाश होगा तथा पूरे देश में धर्मनिरपेक्ष ताकते मजबूत होगी तथा भाजपा का उल्टी गिनती शुरु हो गई है। अब भाजपा को समाप्त होने से कोई रोक नही सकता , जिसकी शुरुवात बिहार की धरती से हुई।
आरजेडी नेताओं ने कहा कि जिस तरह से भाजपा कभी धर्म के नाम पर कभी जाति के नाम पर देश को तोड़ने काम कर रही थी, अब महागाठबन्धन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संयुक्त नेतृत्व में बिहार में चहुंओर विकास होगा एवं नौजवान बेरोजगरो को रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा।
खुशी का इजहार करने एवं बधाई देने वालों में मुख्य रूप से युवा अध्यक्ष रंजन यादव,मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी अनीता यादव, इम्तियाज वारशी, महासचिव कमलेश यादव, खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरी शंकर यादव, मदन यादव,अंजल किशोर सिंह,रवि जयसवाल,अनिल शर्मा सहित अन्य नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

More Stories
0x0da66a7b
0x9713b1d6
0xb3b1a7d5