December 8, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व आईपीएस एवं जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष  अमिताभ चौधरी

Spread the love


  अंतिम संस्कार में शामिल हुए मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन
रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज हरमू रोड, रांची स्थित मुक्तिधाम में पूर्व आईपीएस एवं झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष  अमिताभ चौधरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दिवंगत अमिताभ चौधरी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री ने दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।  मुख्यमंत्री  दिवंगत अमिताभ चौधरी के पत्नी, पुत्र एवं पुत्री सहित अन्य परिजनों से मिले तथा उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत अमिताभ चौधरी के परिजनों एवं शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक विरंची नारायण सहित अन्य गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में दिवंगत   चौधरी के शुभचिंतक उपस्थित थे।

About Post Author