चुनाव आयोग में सीएम हेमंत सोरेन के मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
रांची। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने अपनी प्रस्तावित कनाडा यात्रा स्थगित कर दी है। वहीं कांग्रेस के सभी विधायकों को 24 अगस्त तक रांची में रहने का निर्देश दिया गया है। इससे राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।
विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो को 22 से 26 अगस्त तक कनाडा में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की बैठक में भाग लेना था। इस बैठक में स्पीकर के साथ जेएमएम विधायक निरल पूर्ति और आजसू विधायक लंबोदर महतो शामिल होने वाते थे, लेकिन अब रबींद्रनाथ महतो और निरल पूर्ति ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है, जबकि विधायक लंबोदर महतो अकेले कनाडा जाने के लिए गुरुवार को रांची से दिल्ली के लिए प्रस्ताव कर गये। हालांकि स्पीकर की ओर से यह कहा गया है कि विधानसभा क्षेत्र में उनकी कुछ पूर्व व्यस्तताएं थी और उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए उन्होंने यात्रा को रद्द किया है।
इधर,राजनीतिक क्षेत्रों में यह चर्चा कि भारत चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 9ए के तहत दर्ज करायी गयी शिकायत पर सुनवाई पूरी कर ली है । इस मामले में फैसला जल्द आने की उम्मीद है, संभवतः इसी के मद्देनजर स्पीकर ने अपनी विदेश यात्रा स्थगित कर दी।
दूसरी तरफ कांग्रेस विधायकों को भी 24 अगस्त तक रांची में ही रहने निर्देश दिया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने सभी पार्टी विधायकों को यह हिदायत दी है कि वे अभी झारखंड से बाहर नहीं जाएं। हालांकि कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को जमानत मिल गयी है, लेकिन अभी कोलकाता हाईकोर्ट ने 3 महीने तक उनसभी को कोलकाता में ही रहने का निर्देश दिया है।

More Stories
0x0da66a7b
0x9713b1d6
0xb3b1a7d5