January 28, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

हेमंत सोरेन देंगे इस्तीफा! फिर से शपथ लेंगे या किसी अन्य के सिर होगा ताज?

Spread the love

यूपीए विधायकों की दो राउंड हुई बैठक में सभी विकल्पों पर हुई चर्चा, कल फिर बुलायी गई बैठक
रांची।  झारखंड में सियासी सरगर्मी के बीच शुक्रवार को सुबह और शाम में दो राउंड में यूपीए विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में शामिल होने वाले विधायकों की गिनती भी की गयी और शनिवार को फिर यूपीए विधायकों की बैठक 11 बजे से मुख्यमंत्री आवास में होगी।
सीएम आवास में शुक्रवार देर रात तक चली यूपीए विधायकों की डिनर डिप्लोमी में 40 विधायक शामिल हुए। जानकारों का मानना है कि इस बैठक में आने वाले विधायकों की भी गिनती की गयी। बैठक में कल आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में कुछ सदस्यों के अनुपस्थित रहने की सूचना पूर्व में ही दे दी गयी थी।
बैठक समाप्त होने के बाद बाहर निकले यूपीए विधायकों ने कहा कि वे सभी पूरी तरह से एकजुट है और सरकार को कुछ नहीं होने वाला है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन नेता सदन हैं, हमारे बॉस हैं, राज्यपाल का जो निर्णय होगा, उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। आन-जाना लगा रहेगा।
इधर, जिस तरह से ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में हेमंत सोरेन की सदस्यता समाप्ता समाप्त किये जाने की बात सामने आ रही है, हालांकि अभी तक इस सूचना की किसी भी स्तर पर कोई पुष्टि नहीं हुई हैं, इसे लेकर हर विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सिर्फ सदस्यता रद्द होती है और दोबारा चुनाव लड़ कर आने पर रोक नहीं लगायी जाती है, तो वे त्यागपत्र देकर फिर से मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। बताया गया है कि नयी सरकार गठन के मुद्दे पर ही आज बैठक में आने वाले सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर भी हस्ताक्षर कराया गया। बताया गया है कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल द्वारा लिये गये फैसले के सार्वजनिक होने या चुनाव आयोग द्वारा किसी तरह की अधिसूचना जारी किये जाने के बाद ही इन सारे विषयों पर निर्णय लिया जाएगा।

About Post Author