March 28, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

अफीफ तस्करी का मास्टर माइंड गिरफ्तार, साधु का वेश बना छिपा था

Spread the love


चार वर्षा से चल रहा था फरार
डालटनगंज। झारखंड के पलामू, चतरा, लातेहार और गढ़वा जिले में अफीम तस्करी (opium smuggling)के मास्टर माइंड माने जाने वाले सूर्यनाथ वैद्य उर्फ ननकू पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूर्यनाथ पिछले चार 4वर्ष से फरार चल रहा था और वह साधु का वेश बनाकर पुलिस को धोखा देने का प्रयास कर रहा था।
इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली मिली की
चतरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहरसी निवासी राज्य स्तर का अफीम तस्कर सूर्यनाथ मेदिनीनगर नगर इलाके में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा है। उसने अपना हुलिया साधु वाला बना रखा है, ताकि उसकी गतिविधि पर किसी को कोई संदेह ना हो। इस सूचना पर चतरा और पलामू जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार की देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।

2017 से चल रहा था फरार
पुलिस के अनुसार सूर्यनाथ वर्ष 2017 से अफीम तस्करी के एक बड़े कांड के बाद फरार चल रहा था। दरअसल, चतरा जिले की प्रतापपुर थाना पुलिस ने वर्ष 2017 में 72 किलो अफीम बरामद की थी। इस तस्करी में सूर्यनाथ की भूमिका सामने आई थी। मामले में एफआइआर दर्ज की गई थी, लेकिन सूर्यनाथ लगातार पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था।

About Post Author