November 6, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

झारखंड में कोविड-19 से मरने वाले 3840 आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की मिली सहायता

Spread the love


आश्रितों के बीच अब तक 19.20 करोड़ मुआवजा राशि का भुगतान
रांची। झारखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 5596 हो गयी है। राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से मरने वाले आश्रितों के मुआवजा भुगतान के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी थी। मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 मार्च 2022 तक कोविड-19 से राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या 5596 हो गयी हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वाले आश्रितों और परिजनों को राज्य आपदा मोचन निधि से 50 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध करायी जा रही है।
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 9 मार्च 2022 तक कोविड-19 से मृत 5596 लोगों से 3840 लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी गयी हैं। इन्हें 19 करोड़ 20 लाख रुपये का मुआवजा भुगतान कर दिया गया है।
दूसरी तरफ कई लोग जानकारी के अभाव और अन्य कारणों से मुआवजा भुगतान के लिए आवेदन नहीं कर चुके हैं। हालांकि कुछ लोगों का यह मानना है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की वास्तविक संख्या आधिकारिक आंकड़े से हो सकती हैं।

About Post Author