November 6, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह, पक्ष-विपक्ष के सदस्य मतभेद भूलकर हुए एकजुट

Spread the love


रांची।  झारखंड विधानसभा परिसर में मंगलवार को होली  मिलन समारोह का आयोजन हुआ । इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष  रबीन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन, कई मंत्रीगण और पक्ष-विपक्ष के कई विधायक अपने सदलीय मतभेद को भूलकर एकजुट नजर आये।
पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने एक- दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर रंगों के त्योहार की खुशियां बांटी और होली की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर  फगुआ के गीतों ने माहौल को पूरी तरह होलीमय बना दिया।

 एक लंबे समय बाद दिख रहा उत्साह

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से पिछले दो सालों के दौरान त्योहारों का उत्साह थोड़ा फीका पड़ गया था।  लेकिन, एक लंबे अंतराल के बाद जब कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है तो होली के त्योहार को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। विधानसभा परिसर में  आज होली मिलन समारोह को लेकर हर किसी की खुशियां देखते ही बन रही है। तमाम मंत्रीगण, विधायकगण एक -दूसरे को अबीर -गुलाल से सराबोर कर अपनी खुशियों को खुलकर इजहार किया।

 होली की एक अलग  पहचान है

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस त्योहार की अपनी एक अलग ही पहचान है। ना कोई भेदभाव होता है और ना ही कोई गिले-शिकवे । सभी मिलजुल कर रंगों के इस त्यौहार की रौनक में चार चांद लगा देते हैं। होली के अवसर पर ईश्वर से कामना है कि हर घर -परिवार, समाज, राज्य और देश में खुशियां ही खुशियां आए।
 

About Post Author