December 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

रिंकू खान हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने शूटर समेत पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

45 लाख देने की बात कह कर पहले घर बुलाया, फिर लौटते समय शूटरों की मदद से हत्या करा दी

रांची। रांची पुलिस ने पार्षद पति रिंकू खान हत्याकांड का खुलासा कर लिया है और शूटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिसिया छानबीन में यह बात सामने आयी है कि पैसे के लेकर हुए विवाद को इस घटना को अंजाम दिया गया।

रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस मामले में मुर्शीद, अयूब, हैदर अली, मो. इरशाद, रेहान खान उर्फ सीट्टन और फिरदौस को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि  साजिश मुर्शीद ने ही  रची थी और उसने ही योजनाबद्ध तरीके 45 लाख रुपये के विवाद को लेकर रिंकू खान की हत्या कर दी।

एसएसपी ने बताया कि 16अप्रैल को घटना के दिन मुर्शीद ने रिंकू को अपने घर में बुलाया और जैसे ही रिंकू खान उसके घर से निकला, उसने पहले से तैयार कुख्यात अपराधी बबलू राइडर तथा उसके एक और सहयोगी को यह सूचना दे दी कि रिंकू खान उसके घर से निकल चुका है। रिंकू खान जैसे ही अपने दोस्त नौशाद के साथ घर से निकला, कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे चलती बाइक से ही गोली मार दी और फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार लगभग एक वर्ष के पहले बड़ा तालाब के निकट रिंकू ने हिन्दपीढ़ी निवासी मुर्शीद आलम नामक बिल्डर से 60 लाख रुपये में ढ़ाई डिसमिल जमीन खरीदी, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे यह जानकारी मिली की कि यह जमीन विवादित है, जिसके बाद उसने बिल्डर मुर्शीद से अपना पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया। काफी प्रयास के बाद रिंकू और बिल्डर के बीच समझौता हुआ । इसके बाद 45 लाख रुपये वापस लौटाने पर सहमति बनी, परंतु फिर बिल्डर पैसा वापस करने में आना-कानी कर रहा था, अंत में पैसा देने की बजाय रिंकू की हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि पैसा देने के लिए बिल्डर ने रिंकू खान को अपने घर बुलाया था और फिर सर्वर डाउन होने की बात कह वापस भेजा था।

About Post Author

You may have missed