January 8, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

रास चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, प्रत्याशी के नाम की घोषणा का इंतजार

Spread the love

.
रांची। झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो 31 मई तक चलेगी। लेकिन अभी तक किसी दल या गठबंधन की ओर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है।
राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड विधानसभा स्थित सचिव कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। विधानसभा के प्रभारी सचिव को राज्यसभा चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। झारखंड में राज्यसभा सीट से भाजपा के दो सांसद महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है। इन्हीं दोनों सीट के लिए आगामी 10 जून को चुनाव होना है। इसके लिए झारखंड विधानसभा में निर्वाचन की तैयारी की गयी है। 31 मई को नॉमिनेशन समाप्त होने के बाद 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 3 जून तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 10 जून को सुबह 9रू00 बजे से शाम 4.00 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी। इसी दिन शाम 5 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया 13 जून से पहले पूरी कर लेने का फैसला किया है। राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन पत्र का मूल्य सामान्य कोटि के लिए 10 हजार रुपये है। जबकि एससी, एसटी वर्ग के प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 5 हजार रुपये रखा गया है। निवार्ची पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि नामांकन अधिकतम चार सेटों में जमा होगा। नामांकन के दौरान अधिकतम पांच लोग उपस्थित रहेंगे। निवार्ची पदाधिकारी ने कहा कि एक प्रत्याशी के साथ अधिकतम 10 प्रस्तावक हो सकते हैं।

About Post Author