रांची। नई दिल्ली में आज देर शाम तक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक इरफान अंसारी, दीपिका सिंह पांडेय, ममता देवी, पूर्णिमा निरज सिंह, राजेश कच्छप सहित कई शामिल हुए.
बैठक के बाद पांडेय ने कहा कि बैठक में राज्यसभा चुनाव सहित राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रयास है कि यूपीए का एक ही सर्वसम्मत कैंडिडेट हो. बहुत जल्द वे और मुख्यमंत्री सोनिया गांधी से मिलेंगे. इसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय और डा अजय कुमार के नाम पर चर्चा हुई. सीएम से बातचीत के बाद संभवत रू एक से दो दिनों में नाम पर अंतिम मुहर सोनिया गांधी और राहुल गांधी लगाएंगे. अब कौन अंतिम समय में सफलता हासिल करेगा और झामुमो का अगला कदम क्या होगा. यह देखना दिलचस्प होगा.
इधर, जेएमएम भी अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं है। राज्यसभा चुनाव में झामुमो की ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने से पहले पार्टी ने 28 मई को सभी विधायकों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सभी जिलाध्यक्षों, जिला सचिवों की बैठक बुलाई है. पार्टी के निवर्तमान केंद्रीय महासचिव और हेमंत सोरेन के बेहद करीबी विनोद पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए है कि पहले झामुमो 28 मई की बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर उम्मीदवार का चयन करेगा और उसके बाद सही समय पर इसकी घोषणा भी कर दिया जाएगा.झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य विनोद पांडेय ने साफ शब्दों में कहा कि अभी झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दिल्ली जाने या कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग