January 9, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

पूजा सिंघल प्रकरणः कोल्हान के तीन जिलों के डीएमओ से ईडी दफ्तर में हुई पूछताछ

Spread the love


रांची। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण मामले में प्रवर्त्तन निदेशालय के रांची स्थित दफ्तर में गुरुवार को कोल्हान के 3 जिलों पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के जिला खनन पदाधिकारियों से पूछताछ की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हान के तीनों जिला खनन एक ही कार पर सवार होकर ईडी दफ्तर पहुंचे। कोल्हान से ईडी दफ्तर पहुंचने वाले डीएमओ निशांत अभिषेक (पश्चिमी सिंहभूम), कुमार शर्मा (पूर्वी सिंहभूम) और सन्नी कुमार (सरायकेला-खरसावां) शामिल है। तीनों डीएमओ से पूछताछ के पहले साहिबगंज, दुमका और पाकुड़ के डीएमओ से भी ईडी की टीम ने पूछताछ की थी।

प्रेम प्रकाश के घर मिला कंबोडिया का कछुआ,वन विभाग को सौंपा
वहीं झारखंड के बड़े राजनेताओं और नौकरशाहों का राजदार प्रेम प्रकाश ईडी की हिरासत में है और देर रात तक ईडी के अधिकारी उसे साथ लेकर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करती रही। वहीं इस सिलसिले में आयकर विभाग की टीम भी देर रात तक प्रेम प्रकाश के करीबी बिल्डर मनोज सिंह के ठिकानों पर आयकर सर्वे का काम शुरू किया गया।

करीबी मनोज सिंह के ठिकानों पर आयकर छापेमारी
इस बीच प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से कंबोडिया का एक बड़ा कछुआ मिला है, जिसे वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

 प्रेम प्रकाश के सरकारी गवाह बनने की भी चर्चा
आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में सामने आये एक बड़े राजदार और लाइजनर प्रेम प्रकाश के सरकारी गवाह बनने की भी चर्चा है। ऐसे संकेत उसने ईडी की तरफ से जारी छापेमारी और लगातार पूछताछ में मिले है।

About Post Author