रांची। झारखंड में राज्यसभा चुनाव के दौरान जेएमएम द्वारा कथित रूप से कांग्रेस को विश्वास में लिये बिना प्रत्याशी घोषित जाने से सुबह में पार्टी के अंदर नाराजगी की खबर आयी है। नई दिल्ली से रांची पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने करीब छह घंटे तक अलग-अलग सभी विधायकों को बुलाकर बातचीत की। देर शाम अविनाश पांडेय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने उनके आवास पर भी पहुंचे।
सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलने पर अविनाश पांडेय ने कहा कि पार्टी विधायकों की कोई नाराजगी जैसी बात नहीं है।सभी विधायकों से बात हुई, उनसभी ने अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं और सरकार के कार्याें को गति देने पर चर्चा की।
राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में अविनाश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास चुनाव में जीत के लिए आवश्यक संख्या बल नहीं है,जबकि जेएमएम के पास पर्याप्त संख्या बल था, वहीं सभी पार्टी की अपनी बाध्यता और दबाव होता है। इसलिए जेएमएम की ओर से उम्मीदवार की घोषणा की गयी। हालांकि गठबंधन सरकार में मिलकर उम्मीदवार घोषित करना अच्छा होता है।
अविनाश पांडेय ने जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभी मांडर विधानसभा उपचुनाव होने वाले है, इसके अलावा 1 और 2 जून को पार्टी की ओर से राज्यस्तर पर कार्यशाला का आयोजन का आयोजन किया जाना है, कई अन्य संगठनात्मक कार्यक्रम भी है। इन सारे मुद्दों को लेकर वे संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेने आये थे और इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री से भी बात हुई।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग