January 11, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी ने किया नामांकन, आरजेडी का समर्थन, कांग्रेस ने बनायी दूरियां

Spread the love


रांची। झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रत्याशी महुआ माजी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उनके साथ मौजूद रहे, जबकि जेएमएम प्रत्याशी के प्रस्तावक के रूप में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक और मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी हस्ताक्षर किया। वहीं गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस के सभी विधायकों ने इससे दूरियां बनाकर रखी। नामांकन को लेकर जेएमएम की ओर से कांग्रेस विधायकों को भी आमंत्रित किया गया, परंतु उम्मीदवार घोषणा में कांग्रेस की अनदेखी करने के कारण पार्टी के सभी विधायक रांची में रहते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ बैठक करते रहे।

दो सेट में किया नामांकन
जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी ने आज विधानसभा परिसर पहुंचने के बाद सबसे पहले पार्टी विधायकों से मुलाकात की और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहुंचने पांच नेता विधानसभा के प्रभारी सचिव सह राज्यसभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सैय्यद जावेद हैदर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस की अनुपस्थिति में राजद कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री मिथिलेश ठाकुमर और जेएमएम के वरिष्ठ नेता सरफराज अहमद तथा स्टीफन मरांडी भी मौजूद रहे। जेएमएम प्रत्याशी ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया।

उच्च सदन में जनता और पार्टी की आवाज को बुलंद करेंगी
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत महुआ मांजी ने कहा कि उनका जन्म झारखंड की मिट्टी में हुआ है और परिवार के पास 1932 का खतियान हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में महिला मोर्चा समेत अन्य दायित्वों को निभाने के बाद आज जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पार्टी के तमाम विधायकों के विश्वास और आशीर्वाद से नामांकन दाखिल करने आयी हैं, वह उच्च सदन में पार्टी की आवाज बनेगी और जनता की आवाज को बुलंद करेगी।

हेलीकॉप्टर भेज कर मंत्री सत्यानंद भोक्ता को बुलाया गया
जेएमएम प्रत्याशी के नामांकन दाखिल में कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर हेलीकॉप्टर भेज कर आरजेडी के एकमात्र विधायक और मंत्री सत्यानंद भोक्ता को रांची बुलाया गया। मंत्री सत्यानंद भोक्ता का कुछ समय के लिए इंतजार किया गया और उनके आने के बाद ही जेएमएम प्रत्याशी ने पार्टी के अन्य विधायकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान आरजेडी को छोड़ कर किसी भी निर्दलीय या अन्य दलों का कोई भी विधायक मौजूद नहीं था।

About Post Author