December 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

गठबंधन सरकार में ढ़ाई साल बाद हुआ 9 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन

Spread the love


/जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन होंगे समिति के अध्यक्ष, कांग्रेस-जेएमएम और आरजेडी के नेता शामिल
रांची। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा-आरजेडी गठबंधन सरकार में आपसी समन्वय और बेहतर तालमेल बनाने के लिए 9 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया। हेमंत सरकार गठन के करीब ढ़ाई साल बाद गठित समन्वय समिति के अध्यक्ष जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेंगे। इस समिति में कांग्रेस और आरजेडी नेताओं को भी शामिल किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच बुधवार की देर शाम हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद थे।

राजनैतिक नियुक्तियों पर निर्णय लेगी
कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि गठबंधन में समन्वय और संवाद को और बेहतर बनाने के लिए इस समन्वय समिति का गठन हुआ है। यह समिति राज्य सरकार के द्वारा की जाने वाले राजनैतिक नियुक्तियों का निर्णय एवं राज्य सरकार के जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार की समीक्षा भी करेगी । साथ ही साथ कामन मिनिमम प्रोग्राम के सन्दर्भ में निर्णय लेगी ।
अविनाश पांडेय ने बताया कि जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन की अध्यक्षता में शीघ्र ही इस समिति की बैठक होगी, जिसमें इन सारे विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे। समिति के सदस्यों में आलमगीर आलम, राजेश ठाकुर, सत्यानन्द भोक्ता,सरफराज अहमद, बंधु तिर्की,फागु बेसरा,बिनोद पांडेय और योगेन्द्र महतो शामिल होंगे।

About Post Author

You may have missed