November 2, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

यूपीएससी क्लियर करने का फर्जी दावा करने वाले सौरभ पर प्राथमिकी दर्ज

Spread the love




यूपीएससी के अन्य सफल अभ्यार्थियों के साथ रांची में सीएम के हाथों सम्मानित होकर बंटोरी थी प्रशंसा
रांची। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में सफलता हासिल करने का फर्जी दावा करने वाले सौरभ के खिलाफ रांची के धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के एमआईएस पदाधिकारी कुमार चंदन की ओर से दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 26 जुलाई को राजधानी के प्रोजेक्ट भवन सभागार में यूपीएससी 2021 में झारखंड के सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित करने के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम के लिए विभाग की तरफ से सभी जिलों के उपायुक्त से अपने क्षेत्र के सफल अभ्यर्थियों की सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था, जिसमें पलामू के सफल अभ्यर्थी के रूप में कुमार सौरभ के बारे में सूचित किया गया था।
इस कार्यक्रम में परिजनों और अभिभावकों के साथ कुमार सौरभ शामिल कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन भी ग्रहण किया। इस क्रम में विभाग को यह सूचना मिली कि यूपी के कुमार सौरभ ने 357 रैंक और सही रोल नंबर धारण करने वाला अभ्यर्थी होने का दावा किया है।
परीक्षा से संबंधित दस्तावेज की प्रतियां उपलब्ध कराते हुए पलामू के कुमार सौरभ को फर्जी बताया। यह भी जानकारी मिली कि इस तथाकथित कुमार सौरभ जिसका वास्तविक नाम सौरभ पांडेय है। परीक्षा के प्रकाशन के समय से ही मीडिया और स्थानीय लोगों के समक्ष स्वयं को 357वीं रैंक और उक्त रोल नंबर धारक घोषित किया। फर्जी सूचना देने और जालसाजी के आरोप में धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

About Post Author