July 27, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

झारखंड खेलों का प्रदेश, छोटे-छोटे गांव से निकल खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर छाप छोड़ी-रबींन्द्रनाथ

Spread the love


 
12वीं  तीन दिवसीय झारखण्ड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप -2022 संपन्न

रांची। 12वीं  तीन दिवसीय झारखण्ड स्टेट शूटिंग चौंपियनशिप -2022 आज रांची के टिकैत उमराव सिंह शूटिंग रेंज होटवार  में संपन्न हो गया।  इस अवसर  पर आज मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने  राज्यभर से आए लगभग 650 से अधिक शूटरों के हौसला अफजाई करते हुए कहा कि झारखंड खेलों का प्रदेश है।यहां के छोटे-छोटे गांव से भी बड़े बड़े खिलाड़ी निकलकर विश्व पटल में अपनी छाप छोड़ी है। मुझे विश्वास है कि शूटिंग चौंपियनशिप से भी कुछ शूटर्स ऐसे निकलेंगे जो विश्व शूटिंग चैंपियनशिप और ओलंपिक में भी निशानेबाजी में अपना जौहर दिखाएंगे।
श्री महतो ने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि किसी भी खेल में उस खेल से जुड़ी संस्था/ संगठन का भी बहुत बड़ा योगदान होता है जो प्रतिस्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों को तैयार करते हैं,और संस्था से जुड़े लोग अपने व्यस्ततम जीवन से समय निकालकर खेल के लिए समर्पित भाव से विभिन्न आयोजनों का रूपरेखा तैयार करते हैं।झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर और उनकी खेल भावनाओं को समझ कर मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब उच्च स्तर के शूटिंग चैंपियनशिप में भी झारखंड के खिलाड़ी अपना परचम लहराएंगे।
 समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी के ढाल ने इस मौके पर स्पष्ट करते हुए कहा कि झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त झारखंड में एक मात्र एसोसिएशन है और इसके माध्यम से ही खिलाडी जी वी मावलंकर ईस्ट जोन और नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में भाग ले सकते हैं। इस एसोसिएशन के महासचिव उत्तमचंद और अध्यक्ष दिवाकर सिंह है। उन्होंने कहा कि नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का नियम है कि वह एक राज्य में एक ही एसोसिएशन को मान्यता देती है और यह मान्यता केवल झारखंड में झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन को 2008 से प्रदान की गई है ।उन्होंने 12वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चौंपियनशिप के सफल आयोजन  के लिए धनवाद राइफल क्लब समेत झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह का सफल आयोजन झारखंड में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार जी वी मावलंकर और इस्ट जोन तथा ऑल इंडिया स्कूली शूटिंग चौंपियनशिप का  आयोजन आसनसोल में होगा।
 इस मौके पर झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर सिंह और उपाध्यक्ष विनय कुमार ने शूटिंग के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतियोगिता में इसबार रिकॉर्ड 630 से अधिक शूटरों ने भाग लिया तथा अपने प्रदर्शनों से लोगों का दिल जीतने का काम किया है किया है। बाद में इस प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
   इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यूज़ 18 झारखंड संपादक दिवाकर तिवारी, आईएएस अधिकारी संजीव कुमार बेसरा, झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के महासचिव उत्तमचंद, उपाध्यक्ष देव रंजन, संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह विरदी और रंजन कुमार सिंह उर्फ मुकुल मौजूद थे।

About Post Author