बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे का दावा, झारखंड में भाभीजी की राजतिलक की तैयारी
रांची। झारखंड में तेजी से बदल रहे राजनीतिक समीकरण के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने दावा किया है कि राज्य में जल्द ही नेतृत्व परिवर्त्तन होगा। निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर कहा- झारखंड में भाभी जी की ताजपोशी की तैयारी चल रही है, परिवारवादी पार्टी का बेहतरीन नुस्खा गरीब के लिए।’’
राजनीतिक सरगर्मी के बीच ही शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यूपीए विधायकों की बैठक सीएम हाउस में बुलायी गयी है। बताया गया है कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी समेत अन्य समर्थित दलों की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में भावी रणनीति पर चर्चा होगी। जिस तरह से ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सीएम हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन पर लगे आरोपों पर भारत निर्वाचन आयोग में सुनवाई पूरी हो चुकी है और आयोग की ओर से कभी अपना फैसला सुनाया जा सकता है,ऐसी स्थिति में सीएम हेमंत सोरेन पूरी तरह से अलर्ट है। बताया जा रहा है कि यूपीए विधायकों की बैठक में राजनीति के सभी विकल्पों पर चर्चा हो सकती है।
राजनीतिक विश्लेषक मौजूदा हालात को देखकर अलग-अलग अनुमान लगा रहे है और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जिसमें एक चर्चा यह भी है कि झारखंड में भी बिहार जैसा प्रयोग संभव है। जिस तरह से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने सीएम पद छोड़ने के बाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनवाया था, उसी तर्ज पर यहां सीएम हेमंत सोरेन भी किसी विपरीत परिस्थिति में पद छोड़ने के लिए मजबूर होने पर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम पद की जिम्मेवारी सौंप सकते है। हालांकि यह भी चर्चा है कि जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन के नाम पर भी सहमति बन सकती है, लेकिन शिबू सोरेन के खिलाफ भी दिल्ली लोकपाल में 25 अगस्त को सुनवाई होने वाली है। ऐसी स्थिति में हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन के नाम की भी चर्चा है। वहीं सोरेन परिवार की बहु और मुख्यमंत्री की भाभी सीता सोरेन भी जामा की विधायक है, ऐसी स्थिति में उनके नाम को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके साथ ही कुछ सोरेन परिवार से बाहर चंपई सोरेन तथा जगरनाथ महतो समेत अन्य विकल्पों पर भी गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है।
दूसरी तरफ सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल होने वाली बैठक के संबंध में जेएमएम के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी गयी है। रांची में आज पत्रकारों से बातचीत में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सभी जानते है कि राज्य में मॉनसून की स्थिति क्या है। अल्पवृष्टि के कारण कई इलाकों में सुखाड़ की स्थिति बनती जा रही है। ऐसी भयावह स्थिति में केंद्र सरकार झारखंड के साथ क्या व्यवहार करेगी और राज्य सरकार की क्या रणनीति हो, बैठक में सभी विषयों पर चर्चा होगी।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन