रांची। केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा आज शाम आर्थिक विकास के आंकड़े जारी किये गये। जीडीपी वृद्धि का जो आफिशियल डेटा 13.5 प्रतिशतकी वृद्धि का आया है वह महत्वपूर्ण अनुमानों यथा एसबीआई का 15.7 आरबीआई 16.2 प्रतिशत, रायटर्स पोल मंे औसत वृद्धि 15.2 प्रतिशत से कमजोर है।
आर्थिक मामलों के जानकार सूर्यकांत शुक्ला ने कहा कि अप्रैल जून तिमाही 2022मे 13.5ःकी वृद्धि से जीडीपी का आकार 36.85 ट्रिलियन रुपये का हो गया है , जो एक साल पहले इसी अवधि मे 32.46 ट्रिलियन रुपये की थी। परंतु यह जीडीपी पिछली तिमाही जनवरी मार्च तिमाही 2022 की 40.78 ट्रिलियन रुपये से कम है।
कोविड पूर्व के वित्त वर्ष 2020 की अप्रैल जून तिमाही से तुलना करें जिसमें 35.66 ट्रिलियन की जीडीपी हासिल हुई थी उससे 3 प्रतिशत ही ज्यादा है यानि आज के ताजा आंकड़ांे के अनुसार तीन सालों की लम्बी अवधि मे देश की जीडीपी मात्र 3 प्रतिशत की वृद्धि हासिल हुई है ।
एक साल की तुलना मे इकोनॉमी मे डबल डिजिट की जो ग्रोथ देखने को मिली है उसमें खपत ,विनिर्माण ,और सर्विस सेक्टर मे तेजी से मिली है परंतु इसमें निम्न आधार प्रभाव का भी बहुत बडा योगदान है।

More Stories
0x0da66a7b
0x9713b1d6
0xb3b1a7d5