April 23, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

झारखंड में जल्द होगी बड़े पैमाने पर नियुक्ति

Spread the love


सीएम ने नियमावलियों में विसंगतियों को जल्द दूर करने का दिया निर्देश  
रांची। झारखंड में जल्द ही बड़े पैमाने पर नियुक्तियां (Mass recruitment)होगी और विभिन्न सरकारी कार्यालयों और विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा। मुख्यमंत्री (CM) Hemant Soren ने नियुक्तियों के पहले इस राह में आने वाली सभी बाधाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित बैठक में नियुक्ति कार्य में तेजी लाने के संबंध में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। हेमंतने कहा कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, अन्य सभी विभाग, झारखंड लोक सेवा आयोग एवं झारखंड कर्मचारी चयन आयोग आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर नियुक्ति कार्यों में तेजी लाएं। किसी भी विभाग की ओर से भर्तियों को लंबित न रहने दिया जाए। राज्य सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले और नियुक्ति प्रक्रिया किसी भी स्तर पर लंबित नही रहे। मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने कहा कि सभी विभागों में लंबित नियुक्ति प्रक्रियाओं को एक निश्चित समय सीमा के अंतर्गत हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इसके लिए एक बेहतर प्लान बनाकर कार्य करें, जिससे तय समय में नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।

31 तक नियुक्ति एवं सेवाशर्त नियमावली में विसंगतियों को दूर करें

 हेमन्त सोरेन ने कहा कि 31 अक्टूबर 2021 से पहले ही सभी विभाग नियुक्ति-सेवाशर्त से संबंधित नियमावलियों में जितनी भी विसंगतियां हैं, उन्हें दूर कर विज्ञापन प्रकाशित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ग तीन एवं चार से संबंधित नियुक्तियों के संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के आलोक में नियमावली में जो संशोधन किए गए हैं उसका अनुपालन सभी विभाग जल्द सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेगा और विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जा सकेगा। बैठक में मुख्य सचिव, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव,सचिव एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

About Post Author