तीन दिन छुट्टी में घर लौटे कमांडो की ममरे भाई के साथ हुई
चाईबासा । भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एनएसजी (NSG) कमांडो 31 वर्षीय पोरेश बिरूली की सड़क हादसे (road accident) में मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोरेश गुरुवार की शाम को 3 दिन की छुट्टी पर घर पहुंचे थे और परिवार और बच्चों के साथ दिवाली में पटाखे भी फोड़े, फिर अपने ममरे भाई के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर किसी दोस्त से मिलने निकल गये। इसी दौरान रात 10 से 11 के बीच चाईबासा (chaibasa)रेल ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिस समय घटना हुई उनके मामा के लड़के राजा तियु भी मौजूद थे। बाइक पर सवार दोनों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस भयानक सड़क हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

More Stories
रांची में मिल गयासबूत क्यों है आदिवासियों की भूमि झारखंड, जोड़ा पहाड़ पर हजारों वर्ष पुराने शैल चित्र की हुई खोज
झारखंड के सूरज मुंडा को पीएम मोदी के “परीक्षा पे चर्चा 2025” में शामिल होने का गौरव
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए