March 29, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने धोती-साड़ी वितरण योजना की शुरुआत की

Spread the love



रांची। गरीबों के तन ढका रहे इस सोच के साथ मुख्यमंत्री (chief Minister) हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने सोना सोबरन धोती साड़ी (dhoti-sari distribution scheme) वितरण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के 57 लाख परिवारों को जोड़ा गया है। योजना के तहत दस रुपया में एक धोती या लूंगी और 10 रुपया में एक साड़ी देने का प्रावधान किया गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत गरीब परिवारों को जन वितरण प्रणाली की दुकान से 10-10रुपये में धोती अथवा लूंगी और साड़ी दिया जाना है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा JMM के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को रांची के वार्ड नंबर दस में अजय कुमार, कामेश्वर बड़ाइक और गुजा उरांव की जन वितरण प्रणाली की दुकान से संयुक्त रूप से इसका विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन ने जो सपना देखा था उसे राज्य सरकार पूरा कर रही है। योजना के तहत धोती और साड़ी पाकर लाभुकों में खुशी देखी गई।

About Post Author