March 29, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

रांची नगर निगम क्षेत्र के 2.56 लाख आवासों को मिलेगा free connection

Spread the love


रांची के 10 लाख 30 हजार आबादी होगी लाभांवित, गरीबों के लिए कोई शुल्क नहीं
रांची। CM हेमंत सोरेन की प्राथमिकता सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। श्री सोरेन के प्रयास से रांची नगर निगम क्षेत्र के लगभग 10 लाख 30 हजार शहरियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इस प्रतिबद्धता को पूर्ण करने के लिए राँची नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के अंर्तगत जलापूर्ति योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। नगर विकास विभाग द्वारा अधिसूचित जल कर के नये दर से नागरिको पर अतिरिक्त बोझ नहीं पडेगा बल्कि पहले के दर से भी कम राशि देनी पड़ेगी। अधिसूचित दर के तहत प्रथम 5 हजार लीटर पेयजल के लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी। यह पूरी तरह से मुफ्त होगा।
रांची शहर में अमृत योजना , राज्य योजना तथा एशियाई विकास बैंक द्वारा संपोषित सभी योजनाओं में ऩिःशुल्क वाटर कनेक्शन दिये जाने का प्रावधान है। इन योजनाओं के लिए शहरी नागरिकों से कोई कनेक्शन शुल्क नहीं लिया जाना है। उल्लेखनीय है कि रांची नगर निगम के अंतर्गत 1,93,932 आवासों का होल्डिंग नंबर उपलब्ध है। हालांकि राँची में क्रियान्वित की जा रही पेयजलापूर्ति योजनाओं से सभी आवासों को पेयजल कनेक्शन दिया जाना है, साथ ही भविष्य को भी ध्यान में रखते हुये कुल 2 लाख 56 हजार कनेक्शन मुफ्त (free connection) दिये जाने का प्रावधान किया गया है। जिससे रांची शहर के सभी लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा। इसके तहत निःशुल्क जल संयोजन दिया जाना प्रक्रियाधीन है। योजानाओं के पूर्ण हो जाने तथा निःशुल्क वाटर कनेक्शन योजना समाप्त होने के बाद नया कनेक्शन लेने वालो के लिए निर्धारित कर लिया जाएगा।’

About Post Author