February 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

हॉकी की नर्सरी सिमडेगा को जल्द मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

Spread the love


शिलान्यास के छह माह के अन्दर स्टेडियम का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण
रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 20 अक्तूबर 2021 को हॉकी की नर्सरी सिमडेगा में जिस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की आधारशिला रखी थी, वह अब अपने भव्य स्वरूप में आने लगा है। एस्ट्रोटर्फ मैदान के ठीक बगल में निर्माणाधीन उक्त स्टेडियम का 80 प्रतिशत निर्माण पूर्ण हो चुका है। जल्द यहां के खिलाड़ी नीले और हरे रंग के अंतरराष्ट्रीय मानक पर निर्मित एस्ट्रोटर्फ पर अपना हुनर दिखायेंगे। स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। स्टेडियम में बास्केटबॉल और वालीबॉल कोर्ट का निर्माण भी प्रगति पर है।

अंतरराष्ट्रीय मानक का है स्टेडियम

स्टेडियम को सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यामें रख कर बनाया जा रहा है। इसके पवेलियन भवन में खिलाडियों के लिए चेंजिंग रूम, जिम, चिकित्सक और कोच के लिए रूम, स्टेडियम के पास विशाल पोडियम का भी निर्माण किया जा रहा है। स्टेडियम परिसर में 50 शैय्या वाले महिला और पुरुष खिलाडियों के लिए हॉस्टल का निर्माण हो रहा है। स्टेडियम में तीन हजार दर्शकों को आधुनिक सुविधा के साथ बैठने की व्यवस्था होगी। इसी तर्ज पर खूंटी में भी हॉकी स्टेडियम और स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण करीब 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द चाईबासा में प्रस्तावित फुटबॉल और हॉकी स्टेडियम का भी निर्माण शुरू होगा।

About Post Author