December 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

भीड़ के हत्थे चढ़े रूपेश पांडेय की मां को मिला नियुक्ति पत्र और 5 लाख रुपये की सहायता

Spread the love

सरस्वती पूजा के दूसरे दिन मूर्त्ति विसर्जन के दौरान भीड़ ने बनाया था निशाना, कई जिलों में घंटों इंटरनेट सेवा रही थी बंद
रांची। झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही थाना क्षेत्र के नईटांड़ निवासी किशोर रूपेश पांडेय की मां उर्मिला देवी को गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र और 5 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा।
मुख्यमंत्री ने मृतक रूपेश पांडेय के परिजनों को पिछले दिनों मुलाकात के दौरान हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया था और उसी वायदे के तहत रूपेश पांडेय की मां को नियुक्ति पत्र तथा 5 लाख रुपये सहायता राशि का चेक सौंपा गया। इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन, बादल और विधायक उमाशंकर अकेला तथा हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय भी मौजूद थीं।
मूर्त्ति विसर्जन जुलूस देखने निकले रूपेश पांडेय की 6 फरवरी को हत्या कर दी गयी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था और 7 फरवरी की आधी रात से 4 जिलों में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गयी। भाजपा नेताओं ने इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का काम किया और विधानसभा के बजट सत्र में भी इस मुद्दे को लेकर कई बार जोरषोर से उठाया गया। वहीं पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और स्थानीय प्रशासन की ओर से इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।

About Post Author

You may have missed