रांची। झारखंड के गुमला जिले की एथलीट सुप्रीति कच्छप ने आगामी 2 से 7 अगस्त तक कोलंबिया में आयोजित होने वाले विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है। केरल में 2 से 6 अप्रैल 2022 तक आयोजित 25वीं राष्ट्रीय फेड्रेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुमला जिले की एथलीट सुप्रीति कच्छप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5000 मी. की दौड़ मात्र 16 मिनट 33 सेकेंड में पूरी कर यह उपलब्धि हासिल की। एथलीट ने विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022, कोलंबिया के लिए दिए गए क्वालीफाई मार्क 16 मिनट 40 सेकेंड से लगभग 7 सेकेंड पहले ही दौड़ पूरी की। हालांकि सुप्रीति कच्छप सातवें स्थान पर थी। पिछले वर्ष पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ में 4 किलोमीटर दौड़ और असम में आयोजित खेलो इंडिया के 3000 मी. में सुप्रीति कच्छप ने स्वर्ण पदक जीता था। बता दें कि सुप्रीति कच्छप गुमला में पदस्थापित एथलेटिक्स कोच प्रभात रंजन तिवारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त करती थी और वर्तमान में मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में आयोजित खेल अकादमी में प्रतिभा टोप्पो के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इस उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह समेत कई पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

More Stories
रांची में मिल गयासबूत क्यों है आदिवासियों की भूमि झारखंड, जोड़ा पहाड़ पर हजारों वर्ष पुराने शैल चित्र की हुई खोज
झारखंड के सूरज मुंडा को पीएम मोदी के “परीक्षा पे चर्चा 2025” में शामिल होने का गौरव
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए