December 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

त्रिकुट पर्वत रोप-वे हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित

Spread the love

वित्त सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बनी समिति

रांची। देवघर के त्रिकुट पर्वत रोपवे में 10 अप्रैल को हुए हादसे के लिए राज्य सरकार की ओर से चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

पर्यटन विभाग द्वारा मंगलवार को देर शाम जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है कि इस जांच समिति में पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, नेशनल हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा नामित एक सदस्य और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईएसएम धनबाद द्वारा नामित एक सदस्य को शामिल किया गया है।

पर्यटन विभाग द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस चार सदस्यीय जांच समिति के अध्यक्ष द्वारा देश के किसी भी संस्थान से विशेषज्ञ को जांच में सहयोग के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। जांच समिति द्वारा यथासंभव दो महीने के अंदर जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

गौरतलब है कि त्रिकुट पहाड़ पर झारखंड पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित रोपवे के संचालन के दौरान अज्ञात कारणवश रोपवे के यंत्रों ने कार्य करना बंद कर दिया, जिसके कारण सभी ट्रॉलियां अपने स्थानों पर रूक गयी और कुछ ट्रॉलियां पर्वत पर स्थित चट्टान से टकरायी तथा रोपवे का परिचालन बंद हो गया, जो पुनः चालू नहीं किया जा सका। इसके कारण ट्रॉलियों से यात्रियों को निकालने के लिए जिला प्रशासन को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, एनडीआरएफ, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भारतीय थल सेना और भारतीय वायुसेना का सहयोग लेना पड़ा। इस हादसे में तीन पर्यटकों की मौत हो गयी, जबकि 46 लोगों को सुरक्षित निकालने में कामयाबी मिली थी। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की थी।

About Post Author

You may have missed