चौथे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन कल से
रांची। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित करने के साथ ही उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गये है। वहीं दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की शुक्रवार को जांच की गयी।
तीसरे चरण के लिए 7220 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया
इधर, पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन तक 7220 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार तीसरे के लिए ग्राम पंचायत समिति सदस्य के लिए 2261 महिला और 1704 पुरुष प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।
चौथे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए सूचना का प्रकाशन, नामांकन कल से
दूसरी तरफ 27 मई को होनेवाले पंचायत चुनाव के अंतिम और चौथे चरण के लिए शुक्रवार को सूचना का प्रकाशन का कर दिया गया। शनिवार से नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो गयी। इस चरण में 23 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान होगा. जिसके लिए 6 मई तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे। चौथे चरण के लिए 6 मई तक नामांकन पर्चा भरे जाने के बाद 7 और 9 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी इसके बाद 10 और 11 मई को नामांकन वापसी की तारीख निर्धारित की गई है। 12 मई को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद 27 मई को मतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा. चौथे चरण का मतगणना 31मई को होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में कुल 18920 पदों के लिए मतदान होगा। इस फेज में जिला परिषद सदस्य के 159, पंचायत समिति सदस्य के 1587, ग्राम पंचायत मुखिया के 1299 और ग्राम पंचायत सदस्य के 15875 पदों पर चुनाव होगा। कुल 18920 पदों में महिलाओं के लिए 10724 पद आरक्षित हैं यानी 56.68 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। चौथे फेज में सरायकेला-खरसावां को छोड़कर राज्य के शेष 23 जिलों के 72 प्रखंडों में चुनाव होगा , लेकिनयदि रांची की बात करें तो इस जिले के पांच प्रखंड खलारी, बुढमू, चान्हो, मांडर और रातु में मतदान होगा। जिला प्रशासन द्वारा जिला परिषद सदस्य को छोड़कर शेष सभी तीन पदों के लिए नामांकन प्रखंड मुख्यालय में सुनिश्चित किया है.जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में जिला परिषद सदस्य का नामांकन होगा. नोमिनेशन निर्धारित संख्या और कागजात के साथ निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दिन के 11 बजे से 3 बजे तक होगा।

More Stories
रांची में मिल गयासबूत क्यों है आदिवासियों की भूमि झारखंड, जोड़ा पहाड़ पर हजारों वर्ष पुराने शैल चित्र की हुई खोज
झारखंड के सूरज मुंडा को पीएम मोदी के “परीक्षा पे चर्चा 2025” में शामिल होने का गौरव
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए