रांची। राजधानी सहित राज्य भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव का नामांकन प्रक्रिया पूरा हो चुका है. प्रत्याशियों के बीच सिंबल का भी वितरण कर दिया गया है. 14 मई को मतदान होना है. पहले चरण में रांची के तमाड़, बुंडू, सोनाहातू और राहे में कुल 57 पंचायत में चुनाव होने हैं. जिसमें कुल 648 वार्ड सदस्य का पद है. मगर इसमें महज 194 पद के लिए ही मतदान होगा. क्योंकि, 648 में से 425 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जिसमे 261 महिला और 164 पर अन्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. जबकि, 29 वार्ड ऐसे हैं जहां एक भी अभ्यर्थी ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन नहीं किया. जिसके कारण 25 महिला और 4 अन्य सीट खाली रह जाएंगे. यहां के लिए किसी ने भी आवेदन नहीं किया. ऐसे में अब 194 वार्ड सदस्य पद के लिए ही चुनाव होंगे. जिसमें 102 सीट महिला के लिए रिजर्व है और 92 सीट पर अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.रांची के पंचायत समिति सदस्यों के 65 पदों के लिए चुनाव होने हैं. जिसमें से 8 वार्ड सदस्य भी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इसमें 7 महिला और एक अन्य कोटे के जनप्रतिनिधि है. मतलब अब 57 पदों के लिए ही 14 मई को मतदान होगा. पंचायत समिति सदस्य में सबसे अधिक 5 सीट पर तमाड़ में निर्विरोध प्रत्याशी का चयन हुआ है. इसके अलावा बुंडू में दो और सोनाहातु में एक सीट पर निर्विरोध जीत हुई है.

More Stories
रांची में मिल गयासबूत क्यों है आदिवासियों की भूमि झारखंड, जोड़ा पहाड़ पर हजारों वर्ष पुराने शैल चित्र की हुई खोज
झारखंड के सूरज मुंडा को पीएम मोदी के “परीक्षा पे चर्चा 2025” में शामिल होने का गौरव
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए